दिमाग से शरीर के दूसरे हिस्से में फैल रही खतरनाक बीमारी, हो जाएं सावधान | Benign Tumor Symptoms

2021-06-17 125

बिनाइन ट्यूमर के बारे में जानने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ट्यूमर होता क्या है? दरअसल, ट्यूमर असामान्य कोशिकाओं के समूह होते हैं, जो गांठ के रूप में विकसित होते हैं। ट्यूमर कैंसरयुक्त भी हो सकता है और नहीं भी। इसलिए कहा जा सकता है कि सभी प्रकार के ट्यूमर बेहद खतरनाक नहीं होते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं, एक मलिगनेंट ट्यूमर (कैंसरयुक्त ट्यूमर) और दूसरा बिनाइन ट्यूमर। बिनाइन ट्यूमर दरअसल कोशिकाओं का एक समूह है, जो अपनी उत्पत्ति की जगह से आगे नहीं फैलता है, जबकि मलिगनेंट ट्यूमर में तेज गति से वृद्धि होती है और उसके शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने का खतरा बहुत अधिक होता है। चूंकि बिनाइन ट्यूमर का असर शरीर के दूसरे अंगों पर नहीं पड़ता है, लेकिन इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह खतरनाक भी हो सकती है। आइए जानते हैं बिनाइन ट्यूमर के कारण और लक्षणों के बारे में |

#Coronavirus #BrainTumor

Videos similaires